Tuesday, 15 July 2014

कहाँ छुपे हो मेघ तुम


(चित्र गूगल से साभार) 


सावन में धरती लगे, तपता रेगिस्तान  
सूना अम्बर देख के, हुए लोग हलकान  

कहाँ छुपे  हो मेघ तुम, बरसाओं अब नीर  
पथराये हैं नैन ये,  बचा न मन का धीर

बिन पानी व्याकुल हुए, जीव-जंतु इंसान
अपनी किस्मत कोसता, रोता बैठ किसान  

सूखे-दरके खेत हैंकैसे उपजे धान 
मॉनसून की मार से, खेती को नुकसान

खुशियों के लाले पड़े, बढ़े रोज संताप  
मौसम भी विपरीत है, कैसा यह अभिशाप

सूखे पोखर, ताल सब, रूठी है बरसात  
सूखे का संकट हरो, विनती सुन लो नाथ       

© हिमकर श्याम 

 

17 comments:

  1. समसामयिक भाव..... अब तो बरसें मेघा

    ReplyDelete
  2. सूखे-दरके खेत हैं, कैसे उपजे धान
    मॉनसून की मार से, खेती को नुकसान ...
    सभी दोहे लाजवाब ... मानसून की कमी खल रही है धरती को .. कलम को ....
    अब तो टप टप बरसो ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने...शुक्रिया...

      Delete
  3. बहुत सुन्दर और प्रभावी दोहे...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद ...सादर !

      Delete
  4. अच्छी रचना.

    ReplyDelete
  5. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  6. Replies
    1. सादर अभिवादन...प्रतिक्रिया हेतु हार्दिक आभार!

      Delete
  7. बहुत सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  8. उत्साहवर्धन हेतु आपका आभारी हूँ...

    ReplyDelete
  9. स्वागत व आभार !

    ReplyDelete
  10. खुशियों के लाले पड़े, बढ़े रोज संताप
    मौसम भी विपरीत है, कैसा यह अभिशाप
    ............. सुन्दर और प्रभावी दोहे...

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.