Friday, 11 April 2014

मौन रहे जो आप



आफ़त  में है ज़िन्दगी, उलझे हैं हालात।
कैसा यह जनतंत्र है, जहाँ न जन की बात।।

नेता जी हैं मौज में, जनता भूखी सोय।
झूठे वादे सब करें, कष्ट हरे ना कोय।।

मौसम देख चुनाव का, उमड़ा जन से प्यार।
बदला-बदला लग रहा, फिर उनका व्यवहार।।

राजनीति के खेल में, सबकी अपनी चाल।
मुद्दों पर हावी दिखे, जाति-धर्म का जाल।।

आँखों का पानी मरा, कहाँ बची अब शर्म।
सब के सब बिसरा गए, जनसेवा का कर्म।।

जब तक कुर्सी ना मिली, देश-धर्म से प्रीत।
सत्ता आयी हाथ जब, वही पुरानी रीत।।

एक हि साँचे में ढले, नेता पक्ष-विपक्ष।
मिलकर लूटे देश को, छल-प्रपंच में दक्ष।।

लोकतंत्र के पर्व का, खूब हुआ उपहास।
दागी-बागी सब भले, शत्रु हो गए खास।।

रातों-रात बदल गए, नेताओं के रंग।
कलतक जिसके साथ थे, आज उसी से जंग।।

मौका आया हाथ में, दूर करें संताप।
फिर बहुत पछताएंगे, मौन रहे जो आप।।

जाँच-परख कर देखिए, किसमें कितना खोट।
सोच-समझ कर दीजिए, अपना-अपना वोट।।

© हिमकर श्याम

(चित्र गूगल से साभार)



32 comments:

  1. बहुत सुन्दर। पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ अच्छा लगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…

      Delete
  2. जब तक कुर्सी ना मिली, देश-धर्म से प्रीत।
    सत्ता आयी हाथ जब, वही पुरानी रीत।।
    sahi kaha himkar ji

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत शुक्रिया...

      Delete

  3. निर्जल उतरू होत जल पौन हिन का पौन ।
    निर्जन उतरू होत जन कोलाहल का मौन ।१४४५।

    भावार्थ : -- निर्जल का उत्तर जल होता है निर्वात का उत्तर वात होती है । निर्जन का उत्तर जन होता है, और कोलाहल का उत्तर मौन होता है, शब्द नहीं ॥

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर और यथार्थ.

    ReplyDelete
  5. सभी पक्तियां लाजवाब.......उम्दा..............भ्रष्ट राजनीतिक तंत्र पर चोट करती हुई रचना........उम्दा!

    ReplyDelete
  6. नेता जी हैं मौज में, जनता भूखी सोय।
    झूठे वादे सब करें, कष्ट हरे ना कोय ...
    सही दोहे लाजवाब ... राजनीती और जन सरोकार लिए बहुत उत्तम ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत शुक्रिया...

      Delete
  7. आपकी इस अभिव्यक्ति की चर्चा कल रविवार (20-04-2014) को ''शब्दों के बहाव में'' (चर्चा मंच-1588) पर भी होगी!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी रचना को चर्चा में शामिल करने के लिए धन्यवाद.

      Delete
  8. Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया पाकर खुशी हुई...स्वागत है आपका ...

      Delete
  9. जाँच-परख कर देखिए, किसमें कितना खोट।
    सोच-समझ कर दीजिए, अपना-अपना वोट।।

    अपने बहुत ही अच्छी तरह से और सयुक्त सब्दो को सजोया है मन पर्फुलित होगया यहाँ आके

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत शुक्रिया..

      Delete
  10. जाँच-परख कर देखिए, किसमें कितना खोट।
    सोच-समझ कर दीजिए, अपना-अपना वोट।।
    यह है सौ बातों की एक बात !
    हर दोहा गागर में सागर समान है और सामायिक भी.

    [देर से ब्लॉग पर आने के लिए माफ़ी चाहती हूँ ब्लॉग की फीड ही नहीं दिखी थी ]

    ReplyDelete
    Replies
    1. देर से ही सही, पर आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया मिली... ह्रदय से धन्यवाद।

      Delete
  11. बहुत सुन्दर, सटीक और प्रभावी अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  12. सार्थक और सटीक रचना, बधाई.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया पाकर खुशी हुई...स्वागत है आपका ...

      Delete
  13. प्रिय हिमकर जी काश जनता एक बार जागृत हो कर वोट कर दे तो ......सुन्दर सन्देश और व्यंग्य
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  14. उम्दा प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...
    नयी पोस्ट@मतदान कीजिए

    ReplyDelete

  15. मत दायन सुवारथ कर भई अएसी कुरीत ।
    गुंठनबती चढ़ी चिता प्रीतम की कर प्रीत ।१४७४।
    भावार्थ : -- स्वार्थीयों के हाथ ने मत दान को ऐसा कुरीति में परिवर्तित कर दिया । जैसे इस देश में कभी घूँघट व सती की कुप्रथा थी । घुंघटवालियाँ कहती थीं मरूँ या जिऊँ मैं तो अपने प्रीतम के साथ ही बरूंगी ॥ अब दृश्य थोड़ा उलटा हो गया है वाली का स्थान वाला ने ले लिया है कहते हैं फूटूं या साबुत रहूं मैं तो मत देऊंगा ही ॥

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन रचना..

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.