Sunday 10 May 2015

ममता अनमोल



1.
सारी ख़ुशियाँ
कर देती अर्पण
माँ समर्पण

2.
माँ का आँचल
जैसे कड़ी धूप में
शीतल छाया

3.
साया बनके
सदा रहती साथ
माँ अहसास

4.
आशा-विश्वास
दया, क्षमा व त्याग
माँ अनुराग

5.
मन की बात
पढ़ लेती हैं माएँ
बिना बताये

6.
माँ की दुआएँ
हर लेती बलाएँ
धन्य हैं माएँ

7.
माँ वरदान
माँ से ही पहचान
करें सम्मान  


1.
प्रसव पीड़ा
हँस कर सहती
नेह लुटाती
रात-रात जगती
माँ लोरी व थपकी

2.
माँ इबादत
माँ सा कोई न दूजा
माँ जरूरत
करुणा की मूरत
क़दमों में ज़न्नत

3.
शब्दों से परे
मातृत्व गुणगान
माँ अहसान
नहीं इसका मोल
ममता अनमोल

© हिमकर श्याम

(चित्र मेरे भांजे अंशुमन आलोक की, जिसे ड्राइंग और पेंटिग का शौक़ है)




15 comments:

  1. बहुत सुंदर और भावपूर्ण रचना.
    नई पोस्ट : इंसानियत दफ़न होती रही

    ReplyDelete
  2. माँ की महिमा का बखान करती सुन्दर रचना
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  3. माँ की महिमा अपरम्पार है, बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति, आभार आपका।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग से जुड़ने और बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार!!

      Delete
  4. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण वंदन माँ का...

    ReplyDelete
  5. भावपूर्ण सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
  6. शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. साया बनके
    सदा रहती साथ
    माँ अहसास ...
    सच है माँ का एहसास ही ऊर्जा का संचार कर देता है ... सुकून देता है हिम्मत देता है दिल को .. ऐसा लगता है की कोई है अपना आस पास ... सभी हाइकू और रचनाएं जो माँ से जुड़ी हैं दिल में उतर जाती हैं ...

    ReplyDelete
  8. सुंदर भावाभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर रचनाएं

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन प्रस्तुति एक से बढ़ कर एक हाईकू

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अच्‍छी रचना। सारे कर्ज चुकाए जा सकते हैं। पर मां का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता। इसलिए हमें अपनी मां की जीवन भर सेवा करनी चाहिए।

    ReplyDelete
  12. सुन्दर हाईकू !
    chitr bada pyara hai !

    ReplyDelete
  13. सराहना तथा प्रोत्साहन के लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार !
    ~सादर

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.