Saturday, 13 June 2015

ढूंढते फिर रहे सब ख़ुशी का पता


बाँधते हैं उमीदें, रखें हौसला
हमने सीखी परिंदों से ऐसी अदा

साथ लेकर इरादे सफ़र में चलो
राह रोके खड़ीं है मुखालिफ़ हवा

जिस तरफ देखिए हैं उधर ग़मज़दा
ढूंढते फिर रहे सब ख़ुशी का पता

यह तो अच्छा हुआ जो भुलाया उन्हें
उनको फुर्सत कहाँ जो रखें वास्ता

हम न समझे कभी ये सियासी जुबाँ
तर्जुमा अलहदा और बातें जुदा

मिट गयी वो बगावत की तहरीर सब
बिक गए चंद सिक्कों में जो रहनुमा

सूझता ही नहीं अब कोई रास्ता
है नज़र में मेरे बस ख़ला ही ख़ला

काम आती नहीं है दवा या दुआ
संगदिल ज़िंदगी पर अभी आसरा

© हिमकर श्याम

(चित्र गूगल से साभार)


23 comments:

  1. बहुत बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  2. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  3. खुशियों मत ढूंढ़ों यहां वहां क्‍योंकि खुशियां तो यहीं हैं, यहीं हैं, यहीं हैं.....।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा, शुक्रिया

      Delete
  4. बहुत सुंदर रचना | होसला रखना हम परिंदो से ही सीख सकते हैं |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत शुक्रिया

      Delete
  5. कमाल का लिखते हैं आप. नीचे की लाइन तो लाजवाब है आभार
    हम न समझे कभी ये सियासी जुबाँ
    तर्जुमा अलहदा और बातें जुदा

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रगुजार हूँ आपका

      Delete
  6. जिस तरफ देखिए हैं उधर ग़मज़दा
    ढूंढते फिर रहे सब ख़ुशी का पता
    क्या बात है बहुत सुन्दर, सभी एक से एक, सटीक रचना !

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रगुजार हूँ आपका

      Delete
  7. हम न समझे कभी ये सियासी जुबाँ
    तर्जुमा अलहदा और बातें जुदा
    ...वाह...सभी अशआर बहुत सटीक और उम्दा..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रगुजार हूँ आपका

      Delete
  8. बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  9. मिट गयी वो बगावत की तहरीर सब
    बिक गए चंद सिक्कों में जो रहनुमा ..
    हकीकत बयान करते शेर हैं सभी ... आज के माहोल को आइना दिखाते हुए ... बहुत लाजवाब ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रगुजार हूँ आपका

      Delete
  10. sarthak or sundar rachna...

    ReplyDelete
  11. जिस तरफ देखिए हैं उधर ग़मज़दा
    ढूंढते फिर रहे सब ख़ुशी का पता

    यह तो अच्छा हुआ जो भुलाया उन्हें
    उनको फुर्सत कहाँ जो रखें वास्ता

    हम न समझे कभी ये सियासी जुबाँ
    तर्जुमा अलहदा और बातें जुदा

    शानदार ग़ज़ल लिखी है आपने हिमकर जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रगुजार हूँ आपका

      Delete
  12. Laajwaab ghazal likhi hai aapne. bahut achha laga.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत शुक्रिया

      Delete
  13. शुक्रिया आपका

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.