Thursday 24 March 2016

भुला कर नफ़रतें सारी गले मिल यार होली में



भुला कर नफ़रतें सारी गले मिल यार होली में
मिटा दे अब दिलों की रंजिशेंतक़रार होली में

मिटे हर रंज दुनिया सेचमन गुलज़ार होली में
सभी  के  वास्ते  हो  खुशनुमा  संसार होली में

खिली सरसोंहँसे टेसूपलाशी मन हुआ देखो
भरे है रंग कुदरत में बड़ा गुलकार होली में

नज़ारा है बड़ा दिलकश,  हवा में तैरती ख़ुशबू
पहन कर झूमता मंज़र गुलों का हार होली में

तुम्हारे बिन हैं फ़ीके रंग सारे  अब चले आओ
लिए बैठे हैं दिल में  हसरत ए  दीदार होली में

चढ़ी है फाग की मस्ती,  हिलोरे मारता है दिल
हैं बिखरे रंग खुशियों के सभी सरशार होली में

लिए हाथों में रंगों से भरी पिचकारियाँ  बच्चे
मचा हुड़दंग सड़कों पे,  सभी तैयार होली में

घुला है भंग मौसम मेंखुमारी चढ़ गई सब पे
कि रहना मनचलों से यार तू  हुश्यार होली में

नहीं चढ़ता कोई भी रंग रंगा प्रीत में जो भी
मुझे  भी रंग अपने रंग में  दिलदार होली में

जला दो हर बुराई  होलिका  के साथ में  अबकी
बने हर आदमी अब साहब ए किरदार होली में

उदासी दूर हो सबकी, लबों पे हो हँसी 'हिमकर'
मुबारक़ हो सभी को रंग का त्योहार होली में


[सभी ब्लॉग विजिटर्ससंगी-साथियोंबंधु-बाँधवों
 और शुभचिंतकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ]

© हिमकर श्याम




11 comments:

  1. बहुत खूब । होली की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (25-03-2016) को "हुई होलिका ख़ाक" (चर्चा अंक - 2292) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    रंगों के महापर्व होली की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  3. खूब -- राग रंग कि हो गई बात होली में, सुंदर रचना के लिए बधाई हिमकर श्याम जी

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर रचना है |

    ReplyDelete
  5. रंगोत्सव के पावन पर्व पर हर्दिक्स शुभकामनायें...सार्थक प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  6. हिमकर जी....खूबसूरत ग़ज़ल लिखी है. ग़ज़ल तभी मुकम्मल है जब इसमें गेयता हो. जो आपकी ग़ज़ल में है.

    ReplyDelete
  7. आपको होली की बहुत बहुत बधाई। होली को समर्पित आपकी यह रचना बहुत ही उम्दा है।

    ReplyDelete
  8. होली का त्यौहार यही कुछ सिखाता है ...
    भुत ही लाजवाब अनुपम सन्देश देता है हर शेर इस ग़ज़ल का ... बधाई ...

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर होली गीत |

    ReplyDelete
  10. हिमकर जी, आपके ब्लाॅग पर पठनीय और ज्ञानवर्द्धक लेख लिए बधाई। आपके ब्लाॅग को हमने यहां पर Best Hindi Blogs लिस्टेड किया है।

    ReplyDelete

आपके विचारों एवं सुझावों का स्वागत है. टिप्पणियों को यहां पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है.