जोगीरा सारा रा रा रा-2
[होली के कुछ रंग, हास्य-व्यंग के संग]
|
16. जुड़ता कुनबा देखते, रघुवर हैं बेचैन
अरसे से हेमंत की, सत्ता पर है नैन
जोगीरा सारा रा रा रा
17. काशी क्योटो बन रही, बदला अस्सी घाट
कॉरिडोर के नाम पर, खड़ी हो रही खाट
जोगीरा सारा रा रा रा
18. दिन-रात ही फेंकते, करते मन की बात
नाकामी चहुँओर है, अंधभक्त हैं साथ
जोगीरा सारा रा रा रा
19. खेती से आमद घटी, जीडीपी बेहाल
अच्छे दिन की आस में, बीता पाँचों साल
जोगीरा सारा रा रा रा
20. एयर स्ट्राइक ने किया, दुश्मन को हलकान
झटके में ही बिखर गए, राहुल के अरमान
जोगीरा सारा रा रा रा
21 . मुँह से गोले दागते, सिद्धू बारम्बार
सिब्बल,थरूर दिग्विजय, करते बंटाधार
जोगीरा सारा रा रा रा
22. ढूँढ़ रहा है केजरी, अपना साझेदार
छूटा साथ विश्वास का, कैसे हो एतबार
जोगीरा सारा रा रा रा
23. रातों-रात बदल गए, नेताओं के रंग
कलतक जिसके साथ थे, आज उसी से जंग
जोगीरा सारा रा रा रा
24. नाहक यह तकरार है, खींची है तलवार
राजनीति के खेल का, राष्ट्रवाद हथियार
जोगीरा सारा रा रा रा
25. अब संतों के भेष में, जुर्म बहुत संगीन
काशी-काबा में मिले, मन के जो रंगीन
जोगीरा सारा रा रा रा
26. ईवीएम पर तकरार है, उठने लगे सवाल
छेड़छाड़ की बात पर, होता ख़ूब बवाल
जोगीरा सारा रा रा रा
27. कांग्रेस सत्ता ले उड़ी, भौचक है परधान
तीन राज्य में हार से, शाह बहुत हैरान
जोगीरा सारा रा रा रा
28. होली के हुड़दंग में, निकले मस्त मलंग
किसको यारों होश है, पीकर ठर्रा भंग
जोगीरा सारा रा रा रा
29. सरहद पर सैनिक मरे, मरता दीन किसान
बदल रहा है दोस्तो, अपना हिंदुस्तान
जोगीरा सारा रा रा रा
30. इनके पाले जो रहे, करे देश से प्यार
उस खेमे में जो गया,कहलाता गद्दार
जोगीरा सारा रा रा रा
समाप्त
© हिमकर श्याम
(चित्र गूगल से साभार)