Thursday, 28 May 2015
Sunday, 10 May 2015
ममता अनमोल
Subscribe to:
Posts (Atom)
1.
सारी ख़ुशियाँ
कर देती अर्पण
माँ समर्पण
2.
माँ का आँचल
जैसे कड़ी धूप में
शीतल छाया
3.
साया बनके
सदा रहती साथ
माँ अहसास
4.
आशा-विश्वास
दया, क्षमा व त्याग
माँ अनुराग
5.
मन की बात
पढ़ लेती हैं माएँ
बिना बताये
6.
माँ की दुआएँ
हर लेती बलाएँ
धन्य हैं माएँ
7.
माँ वरदान
माँ से ही पहचान
करें सम्मान
1.
प्रसव पीड़ा
हँस कर सहती
नेह लुटाती
रात-रात जगती
माँ लोरी व थपकी
2.
माँ इबादत
माँ सा कोई न दूजा
माँ जरूरत
करुणा की मूरत
क़दमों में ज़न्नत
3.
शब्दों से परे
मातृत्व गुणगान
माँ अहसान
नहीं इसका मोल
ममता अनमोल
© हिमकर श्याम
(चित्र
मेरे भांजे अंशुमन आलोक की, जिसे ड्राइंग और पेंटिग का शौक़ है)
|