Sunday, 16 March 2014
Friday, 7 March 2014
चलती रहेंगी बहसें
Sunday, 23 February 2014
अज़मे सफ़र सरों पे उठाना है दूर तक
अज़मे सफ़र सरों पे उठाना है
दूर तक
ले ज़िन्दगी को साथ में जाना है दूर तक
परछाइयां भी छोड़ गयी साथ अब मेरा
पर ग़म को मेरा साथ निभाना है दूर तक
जी भर के ज़िन्दगी से करें प्यार कैसे हम
आहो व आंसुओं का ख़ज़ाना है दूर तक
जिस राह पे खड़ी थीं हवाएं वो सिरफिरी
उस राह पे चराग जलाना है दूर तक
ये जिन्दगी नहीं है वफाओं का सिलसिला,
सांसों के टूटने का फसाना है दूर तक
आता नहीं करार दिले बेकरार को
बेचैनियों को अपनी भुलाना है दूर तक
©हिमकर श्याम
(चित्र गूगल से
साभार)
अज़मे सफ़र : सफ़र का संकल्प
Subscribe to:
Posts (Atom)