Showing posts with label फादर्स डे. Show all posts
Showing posts with label फादर्स डे. Show all posts

Sunday, 21 June 2015

पिता महान

[पितृ दिवस पर]

1.
पिता का साया
तरुवर की छाया
पिता सुरक्षा

2.
ऊँगली थामे
कठिन डगर पे
राह दिखाये

3.
धीर-गंभीर
कठोर शख्सियत
कोमल दिल

4.
पिता का साथ
सुखद अहसास
पिता विश्वास

5.
जीवनदाता
सुसंस्कार सिखाता
पिता प्रेरणा

6.
बच्चों खातिर
तकलीफ़ें सहता
चैन गँवाता

7.
पिता का त्याग
वात्सल्य अनुराग
अतुलनीय

8.
पिता सहारा
शक्ति और संबल
मार्गदर्शक

9.
पिता की डांट
सख्ती अनुशासन
निश्छल प्यार

10.
सबकी इच्छा
अपना जो समझे
क्यों मोहताज़

11.
पिता महान
न भूलो अहसान
करो सम्मान

© हिमकर श्याम

(चित्र गूगल से साभार)


Saturday, 14 June 2014

पिता


[पितृ दिवस पर]


जीवन के आधार में
लयबद्ध संस्कार में
नाम में, पहचान में 
झंझावतों, तूफान में
प्राणों पे उपकार पिता के

डाँट में, फटकार में
प्यार और दुलार में
बंदिशों, नसीहतों में
सबकी जरूरतों में
काँधे पर है हाथ पिता के

मनचाहे वरदान में
हर आँसू, मुस्कान में
अनजाने विश्वास में
सुरक्षा के अहसास में
मत भूलो अहसान पिता के

सादगी की सूरत में
करूणा की मूरत में
जीने के शऊर में
अम्मा के सिंदूर में
निश्छल हैं जज्बात पिता के

सिंधु सी लहक में
शौर्य की दमक में
अद्भुत संघर्ष में
अथाह सामर्थ्य में
अलहदा ख़्यालात पिता के

देह के आवरण में
नेह के आचरण में
रिश्तों के बंधन में
वंदन और नमन में
चरणों में कायनात पिता के ।

[पिता जी]


© हिमकर श्याम