[ब्रहम कमल एक दुर्लभ पुष्प है, जो साल में एक बार (रात्रि में),
सिर्फ एक रात के लिए खिलता है. इसका नाम सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी के नाम पर रखा गया
है. इसे शुभ फूल माना जाता है. इसकी गंध बड़ी मादक होती है. ब्रह्म कमल को उत्तराखंड का राज्य पुष्प घोषित किया गया है.
पिछले हफ्ते यह मेरे लॉन में खिला था.]
ब्रह्म कमल
सौंदर्य अनुपम
मनभावन
दुर्लभ पुष्प
सुवासित कानन
खिला आँगन
शशि किरण
खिला दुधिया फूल
खिला दुधिया फूल
फैली गंध
© हिमकर श्याम